Punjab:Davinder Bambiha Gang Threat To Lawrence Bishnoi Gang|सिंगर मनकीरत औलख हिटलिस्ट में टॉप पर

2022-08-23 5

#BambihaGang #LawrenceGang #SidhuMooosewala
Punjabi Singer Sidhu Moosewala के Murder के बाद Davinder Bambiha Gang ने फिर Lawrence Bishnoi Gang को Threat दी है। Bambiha Gang ने Social Media पोस्ट के जरिए कहा कि वह Goldy Brar और Mankirat Aulakh से बदला लेंगे। चाहे इसमें उन्हें कितना भी समय लग जाए। यही नहीं, जो भी इनका साथ देगा, वह सब मरेंगे। बंबीहा गैंग ने पहले भी मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद पंजाब में अब बड़ी गैंगवार की आशंका बनी हुई है।